वादा नहीं संकल्प है। विकास ही विकल्प है। || किसानों के सम्मान में मधुसूदन है मैदान में। || बहुमूल्य है आपका एक वोट, निकम्मों पर होगा करारा चोट
News Feeds

माधवलाल ने तोड़ा भाजपा से नाता, चुनाव में रहेंगे तटस्थ Back to List

  533 views     0 comments

संवाद सहयोगी, गोमिया (बेरमो), 8 May: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माधवलाल ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। मंगलवार की शाम साड़म में अपने आवास में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को त्यागपत्र भेज दिया है। गिरिडीह संसदीय सीट आजसू प्रत्याशी को दिए जाने पर नाराजगी जता कहा कि लोकसभा चुनाव में वे तटस्थ रहेंगे। उनके समर्थक सुयोग्य उम्मीदवार को अपना वोट दे देंगे।

उन्होंने कहा कि वे गोमिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। कहा कि यूपीए महागठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने मंगलवार को सुबह उनसे मुलाकात की है। उनसे समर्थन मांगा है। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी 5 मई को उनसे भेंट कर समर्थन की अपील की थी। हमने उस समय ही साफ कर दिया था कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेंगे। संसदीय चुनाव में किसी प्रत्याशी के समर्थन पर कुछ नहीं बोलेंगे। हमारे समर्थक किसी सुयोग्य, सक्षम एवं जमीन से जुड़े उम्मीदवार को समर्थन देंगे। उनके साथ जिप सदस्य मो. गुलशरीफ, प्रकाश लाल सिंह, मुखिया अजय सिंह, शेखर प्रजापति, अजित कुमार सहाय, सनत प्रसाद, मोहन मुरारी चौधरी, गुलजार राय, सूरज लाल सिंह, आकाश लाल सिंह, अशोक राम आदि मौजूद थे।

Report/owned by: Madhusudan   Email: rajputsk056@gmail.com   Source Location: Giridih   Published on: 08/05/2019 12:26 pm

Comments