आइये मिलकर बनायें एक बेहतर और खुशहाल आरा
News Feeds

"विकास के लिए शिक्षा और शिक्षित उम्मीदवार बहुत जरूरी है।" - दिलीप कुमार सिंह Back to List

  578 views     0 comments

आरा (बिहार), 21 अक्टूबर: मंगलवार, 20 अक्टूबर को 194- आरा विधान सभा से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जनसंपर्क एवं जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जमीरा, अलीपुर, लक्ष्मीपुर, बरौली, मजमा, मारुति नगर, बिंद टोली, बास्टल, सिंडिकेट का दौरा किए।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि "विकास के लिए शिक्षा और शिक्षित उम्मीदवार बहुत जरूरी है।" 

उन्होने आगे कहा कि " मैं आरा का बेटा हूं, लोगों ने मन बना लिया है बदलाव का। 10 तारीख को जो चुनाव के नतीजे आएंगे वह अप्रत्याशित होंगे। लोगों ने मन बना लिया है कि अब स्थानीय को चुना जायेगा। मैं जहां भी जाता हूं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूं, सबसे यही कहता हूं लोगों को देखिए पर रखिए और समझिए जो सबसे ज्यादा योग्य हो हर क्षेत्र में और शिक्षित हो क्योंकि आप शिक्षित नहीं है तो कार्य नहीं कर सकते हैं विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है और मैं यह दावा करता हूं मेरे जैसा शिक्षित में जो आज बिहार में पूरे गिनती का होगा। लोगों ने मन बना लिया है बदलाव का नई सोच और युवा जोश। लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह लोकसभा का चुनाव नहीं है, यह स्थानीय मुद्दों का चुनाव है यह लोगों को भटकाने की साजिश की जाती है लेकिन लोग समझदार हैं। दशकों से आरा का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग बताए कि उन्होने आरा के विकाश के लिए क्या किया है?" आरा विधानसभा क्षेत्र कई दशकों से उपेक्षा का शिकार होते आ रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

जनसंपर्क एवं जनसंवाद कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र सिंह, बबन सिंह, पार्टी के प्रदेश सचिव निशांत सेंगर, जिला अध्यक्ष राणा रमन, कार्यकर्ता ऋद्धि सिंह, माया भाई, सुजीत, प्रदीप, प्रवीण, किशन, रंजय, निशांत, रमण, संजय, जितेंद्र, सियाराम सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में जनता एवं समर्थक उपस्थिति थे।

Report/owned by: Dilip Kumar Singh   Email: singhdilipara@gmail.com   Source Location: आरा (बिहार)   Published on: 21/10/2020 03:04 pm

Comments