आरा, Oct 22: भाकपा-माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य सलीम ने आरा, अगियांव, तरारी विधानसभाओं में भाकपा-माले महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में सघन चुनावी सभाएं कीं। आरा में क्यामुद्दीन अंसारी के पक्ष में दूधकटोरा में, अगियांव में मनोज मंजिल के समर्थन में गड़हनी, अजीमाबाद तथा तरारी में सुदामा प्रसाद के पक्ष में पीरो, सिकरहटा व सहार में संबोधित किया।
कहा कि बिहार की जनता इस वक्त सांप्रदायिक व फांसीवादी ताकतों के चंगुल से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। करोड़ों बेरोजगार नौजवानों काे रोजगार, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों की सुरक्षा और उनके जनतांत्रिक अधिकार के सवाल, किसानों और मजदूरों के सवाल राजनीति के केंद्र में आ चुके हैं।
जो राजनीतिक पार्टियाँ इन सवालों से दूर भागकर लोकतंत्रविरोधी भाजपा के साथ गठबंधन बना रही हैं, उन्हें बिहार के चुनाव में जनता करारा जवाब देगी। कश्मीर को विभाजित करने के लिए भाजपा ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी के साथ गठबंधन किया। फिर उन्हें जेल में डाल दिया।
Report/owned by: Dilip Kumar Singh Email: singhdilipara@gmail.com Source Location: आरा Published on: 22/10/2020 05:52 pm