Let your valuable Vote bring the change in your constituency | Jan Sewa & development is what I aspire
Bhopal Nagar News

जमीनी स्तर पर विकास के लिए निकाय चुनाव जरूरी, ऐसा नहीं होने पर 4335 करोड़ रुपये का नुक्सान Back to List

  670 views     0 comments

जम्मू-कश्मीर में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यन का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में 4,490 पंचायत और सरपंच हैं। पंचों की संख्या 35,000 है। उन्होंने कहा कि 79 शहरी निकाय और 1200 वॉर्ड्स हैं। इनमें से 600 घाटी में और 600 जम्मू के इलाके में है। इन चुनावों में 39,500 प्रतिनिधि चुने जाएंगे।जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि पंचायती और निकाय चुनाव जमीनी स्तर पर विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि अगले दो वर्षों तक यह चुनाव नहीं हुए तो जम्मू कश्मीर को केंद्र की ओर से आने वाला 4335 करोड़ रुपये का अनुदान नहीं मिल पाएगा।

नेकां, पीडीपी और सीपीआई (एम) द्वारा अनुच्छेद 35 ए के मुद्दे पर चुनाव बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि दो अन्य दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि यह निर्वाचित सरकार नहीं है और यह सही होगा अगर निर्वाचित सरकार सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए का बचाव करेगी।

Report/owned by: Mohan Kumar   Email: mohan@mailinator.com   Source Location: Jammu   Published on: 26/09/2018 01:41 pm

Chief Editor: Amit Roy
Editor: Kailash Sharma
News appearing here are not against any religion, caste & community
Comments